Computer & Technology in Hindi – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

आज हम हर उस जगह में कंप्यूटर का इस्तेमाल होते हुए देख सकते हैं. जहां कई सारे कार्य एक साथ किए जाते हैं.Computer & Technology in Hindi – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान कंप्यूटर में आकर के इंसान की कार्य करने की क्षमता को काफी हद तक आगे बढ़ा दिया है.

आज के इस आधुनिक युग में कंप्यूटर ने हर घर, हर व्यापार, हर शिक्षण संस्थान, हर जगह अपनी जगह और पहचान बना ली है. आज के आधुनिक युग में बहुत से कार्यों को आप कंप्यूटर के बिना नहीं कर सकते हैं.

आज के हमारे इस लेख में हम Computer & Technology in Hindi – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी लेने वाले हैं.

Computer & Technology in Hindi – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर क्या है? What is Computer in Hindi?

अक्सर लोग सोचते हैं कि कंप्यूटर एक सर्वशक्तिमान और सुपर मैन की तरह है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तिरुपति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है. इसकी क्षमता सीमित है.

यह अंग्रेजी शब्द कंप्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ गणना करना होता है. अगर हिंदी भाषा में कंप्यूटर के लिए कोई सही शाब्दिक अर्थ है तो वह है संगणक जिसका अर्थ भी गणना करना होता है.

कंप्यूटर का उपयोग बहुत सारी सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है. कंप्यूटर एक यंत्र है जो डाटा ग्रहण करता है वह इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है.

कंप्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है. इसकी सहनशक्ति मनुष्य की तुलना में काफी ज्यादा होती है. इसके पीछे कारण भी है क्योंकि यह एक मशीनी उपकरण है.

कंप्यूटर संबंधित प्रारंभिक शब्द – Elementary words relating to Computer

1. डाटा (Data) – यह अव्यवस्थित आंकड़े होते हैं. या किसी भी सूचना को प्रोसेस करने से पहले की अवस्था होती है. जिसे मुख्यता दो भागों में बांटा गया है.

a). संख्यात्मक डाटा (Numerical Data) – इस तरह के डाटा में 0 से नो तक के अंको का प्रयोग होता है, जैसे कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना, रिजर्वेशन, रोल नंबर इत्यादि.

b). अल्फान्यूमैरिक डाटा (Alphanumeric Data) – इस तरह के डाटा में उनको तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है. जैसे कि पता, नाम और जन्म तिथि इत्यादि.

2. सूचना (Information) – यह व्यवस्थित डाटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है.

कंप्यूटर की विशेषताएं – Characteristics of Computer

  • यह तेज गति से कार्य करता है हर समय की बचत होती है.
  • यह त्रुटि रहित कार्य कर सकता है
  • यह स्थाई तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है
  • यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम होता है.

कंप्यूटर के उपयोग – Uses of Computer

  • शिक्षा के क्षेत्र में
  • वैज्ञानिक अनुसंधान में
  • रेलवे तथा वायु यान आरक्षण
  • बैंक में
  • रक्षा क्षेत्र में
  • व्यापार में
  • प्रशासन मे
  • चिकित्सा विज्ञान में
  • प्रकाशन में
  • संचार में
  • मनोरंजन में

कंप्यूटर के कार्य – Functions of Computer

  • डाटा संकलन (Data Collection)
  • डाटा संचयन (Data Storage)
  • डाटा संसाधन (Data Processing)
  • डाटा निर्गमन (Data Output)

डाटा प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग – Data Processing & Electronic Data Processing

कंप्यूटर के निर्माण से पहले निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डाटा का संकलन, संचयन और संसाधन और निर्गमन हस्त चलित विधि से होता था. जैसे डाटा प्रोसेसिंग कहते थे. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ इन सभी कार्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग होने लगा. इसे इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कहते हैं.

डाटा प्रोसेसिंग का मुख्य लक्ष्य अव्यवस्थित डाटा से व्यवस्थित डाटा प्राप्त करना है जिसका उपयोग निर्णय लेने के लिए होता है.

Computer Data Processing Hindi

कंप्यूटर सिस्टम – Computer System

कंप्यूटर उपकरणों का समूह होता है जो एक साथ मिलकर के डाटा प्रोसेस करते हैं. जिसे कंप्यूटर सिस्टम कहा जाता है. कंप्यूटर सिस्टम में अनेक इकाइयां होती है जिनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग में होता है.

1. इनपुट यूनिट (Input Unit) – वैसे ही इकाई जो यूजर से डाटा प्राप्त कर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को इलेक्ट्रॉनिक पल्स के रूप में भेजता है. जैसे कि ऑटोमेटिक टेलर मशीन (ATM)से जब हम पैसे निकालते हैं तो हमें पिन नंबर डालना होता है. उसके लिए इनपुट इकाई के रूप में कीपैड का उपयोग किया जाता है.

2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) – इसे प्रोसेसर भी कहते हैं. यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डाटा को इंफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है. इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है. यह कंप्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपांतरित करने की क्षमता रखता है. यह इनपुट यूनिट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कंप्यूटर सिस्टम बनाता है. इसे भी हम मुख्यता तीन भागों में बांट सकते हैं :-

a). अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) – इसका उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है. अंकगणितीय गणना के अंतर्गत जोड़, घटाओ, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अंतर्गत तुलनात्मक गणना जैसे (>,<,=) हां या ना इत्यादि आते हैं.

b). कंट्रोल यूनिट (Control Unit) – यह कंप्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कंप्यूटर के सारे भाग जैसे इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठता है.

C). मेमोरी यूनिट (Memory Unit) – यह डाटा तथा निर्दोषों के संग्रहण करने में प्रयुक्त होता है. इसे मुख्यता दो वर्गों में प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में/ करते हैं. जब कंप्यूटर कार्यशील रहता है, अर्थात वर्तमान में उपयोग हो रहे डेटा तथा निर्देश का संग्रह प्राइमरी मेमोरी में होता है. सेकेंडरी मेमोरी का उपयोग बाद में उपयोग होने वाले डाटा तथा निर्देशों को संग्रहित करने में होता है.

3. आउटपुट यूनिट (Output Unit) – वैसे इकाई जो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से जानकारी या डाटा लेकर के उसे यूजर को समझाने योग्य बनाता है उसे आउटपुट यूनिट कहते हैं. जैसे कि, जब हम सुपर मार्केट में बिल अदा करते हैं तो हमें रसीद प्राप्त होता है, जो एक आउटपुट का रूप है. यह आउटपुट उपकरण प्रिंटर से प्राप्त होता है.

कंप्यूटर संबंधित अन्य जानकारियां आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  1. कंप्यूटर का विकास -Development of Computer
  2. कंप्यूटर इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस – Computer Input and Output Device
  3. कंप्यूटर मेमोरी – Computer Memory
  4. पर्सनल कंप्यूटर क्या होता है? – What is Personal Computer
  5. What is RAM? रैम क्या होता है? इसके कितने प्रकार हैं?
  6. What is Hardware? हार्डवेयर क्या होता है?
  7. What is Hard disk – हार्ड डिस्क क्या होता है?
Scroll to Top