आप पंचतंत्र की पूरी कहानी, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. Panchtantra Complete Story
बंदर और लकड़ी का खूंटा – The Monkey & The Wedge Panchtantra Story Hindi
एक बार की बात है, एक शहर से कुछ ही दूर पर एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा था. मंदिर में लकड़ी का काम बहुत था इसलिए लकड़ी चीरने वाले बहुत से मजदूर काम पर लगे हुए थे.
यहां वहां लकड़ी के लट्ठे पड़े हुए थे और लट्ठे व शहतीर चीरने का काम चल रहा था. सारे मजदूरों को दोपहर का भोजन करने के लिए शहर जाना पड़ता था. इसलिए दोपहर के समय 1 घंटे तक वहां कोई नहीं आता था.
एक दिन खाने का समय हुआ तो सारे मजदूर काम छोड़ कर के चले गए. ऐसा करने से एक लट्ठा आधा चीरा रह गया था. आधे चिरे लट्ठे में मजदूर लकड़ी का किल फसा के चला गया. ऐसा करने से दोबारा आरी घुसाने में आसानी रहती है
तभी वहां एक बंदर घूमते फिरते उछलते कूदते चला आया. उनमें एक शरारती बंदर भी था, जो बिना मतलब चीजों से छेड़छाड़ करता रहता था. पंगे लेना उसकी आदत थी. बंदरों के सरदार ने सबको वहां पड़ी चीजों से छेड़छाड़ ना करने का आदेश दिया. सारे बंदर पेड़ों की ओर चल दिए, परवाह शैतान बंदर सबकी नजर बचाकर पीछे रह गया और लगा उछल कूद बाजी करने.

उछल कूद करते हुए बंदर की नजर आधा कटे हुए लट्ठे पर पड़ी. बस, वह उसी पर पिल पड़ा और बीच में लगाए गए कील को देखने लगा. फिर उसने पास पड़ी आरी को देखा. उसे उठाकर लकड़ी पर रगड़ने लगा. उससे किरर्र-करर्र की आवाज निकलने लगी तो उसने गुस्से से आ रही पटक दी. उन बंदरो की भाषा में किरर्र-करर्र का अर्थ ” निखट्टू” था. वह दोबारा लट्ठे के बीच फंसे कील को देखने लगा.
उसके दिमाग में एक को तो हाल होने लगा कि इस चीज को लट्ठे के बीच में से निकाल दिया जाए तो क्या होगा? अब वकील को पकड़कर उसे बाहर निकालने के लिए जोर आजमाइश करने लगा. लकी के बीच फसाया गया कील दो पाटों के बीच बहुत मजबूती से जकड़ा गया होता है, क्योंकि लट्ठे के दो पाट बहुत मजबूत स्प्रिंग वाले क्लिप की तरह उसे दबाए रहते हैं. Panchtantra Story
बंदर खूब जोर लगा कर के उसे हिलाने की कोशिश करने लगा. कील जोर लगाने पर हिलने व खिसकने लगी, तो बंदर ने अपनी शक्ति पर और खुशी मनाने लगा.
वाह और जोरो से खो खो करता किल को निकालने की कोशिश करने लगा. इस धक्का-मुक्की के बीच बंदर की पूंछ दो पाटो के बीच में आ गई थी, जिसका उसे पता भी नहीं लगा.
उसने उत्साहित होकर के एक जोरदार झटका मारा और जैसे ही कील बाहर खींचा, लटके दो भाग फटाक से क्लिप की तरह जुड़ गए और बीच में फस गई बंदर की पूंछ. बंदर चिल्ला उठा.
तभी मजदूर वहां लौटे. उन्हें देखते ही बंदर ने भागने के लिए जोर लगाया तो उसकी पूंछ टूट गई. वह चीखता चिल्लाता हुआ अपनी टूटी पूछ ले करके भाग गया.