The Cave That Talked – बोलने वाली गुफा पंचतंत्र कहानियां

The Cave That Talked – बोलने वाली गुफा पंचतंत्र कहानियां – ऐसे ही पंचतंत्र की और भी कहानियां पढ़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. हमने यहां पर 60 से भी अधिक पंचतंत्र की कहानियों को संग्रहित किया है.

The Cave That Talked – बोलने वाली गुफा पंचतंत्र कहानियां

बोलने वाली गुफा

किसी जंगल में एक शेर रहता था. एक बार बात दिन भर भटकता रहा. लेकिन, भोजन के लिए उसे कोई भी जानवर नहीं मिला. थक हार कर वहां एक गुफा के अंदर आ करके बैठ गया. उसने सोचा कि रात में कोई ना कोई जानवर इसमें अवश्य आएगा. आज उसे ही मार कर मैं अपनी भूख मिटा लूंगा.

उस गुफा का मालिक एक सियार था. वह रात में लौटकर अपनी गुफा पर आया. उसने गुफा के अंदर जाते हुए शेर के पैरों के निशान देखें. उसने ध्यान से देखा. उसने अनुमान लगाया कि शेर अंदर तो गया, लेकिन अंदर से बाहर नहीं आया. वह समझ गया कि उसकी गुफा में कोई शेर छिपा बैठा है. The Cave That Talked

चतुर सियार ने तुरंत ही उपाय सोचा. बाघ गुफा के भीतर नहीं गया. उसने द्वार से आवाज लगाई –

‘ ओ मेरी गुफा, तुम चुप क्यों हो? आज बोलती क्यों नहीं हो? जब भी मैं बाहर से आता हूं, तुम मुझे बोलती हो. आज तुम बोलती क्यों नहीं हो? ‘

गुफा में बैठे हुए शेर ने सोचा, ऐसा संभव है कि गुफा प्रतिदिन आवाज देकर सियार को बुलाती हो. आज यह मेरे भय के कारण मौन है. इसलिए आज में ही इसे आवाज देकर अंदर बुलाता हूं. ऐसा सोचकर शेर ने अंदर से आवाज लगाई और कहा – ‘ आ जाओ मित्र, अंदर आ जाओ.’

आवाज सुनते ही सियार समझ गया कि अंदर शेर बैठा है. वह तुरंत वहां से भाग गया, और इस तरह सियार ने चालाकी से अपनी जान बचा ली. The Cave That Talked

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top