The Old Man, Young Wife and Thief – बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर पंचतंत्र कहानी

The Old Man, Young Wife and Thief – बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर पंचतंत्र कहानी – पंचतंत्र की ऐसे ही और भी कहानियां पढ़ने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां पर हमने 60 से भी अधिक पंचतंत्र की कहानियों को संग्रहित किया है.

The Old Man, Young Wife and Thief – बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर पंचतंत्र कहानी

गलत मार्ग का परिणाम

किसी गांव में किसान दंपत्ति रहा करते थे. किसान तो काफी बड़ा था पर उसकी पत्नी काफी जवान थी. अपने पति से संतुष्ट ना रहने के कारण किसान की पत्नी सदा पर पुरुष की टोह में रहती थी, इसी कारण एक्शन भी घर में नहीं ठहरती थी. एक दिन किसी ठग ने उसको घर से निकलते हुए देख लिया.

उसने उसका पीछा किया और जब देखा कि वह एकांत में पहुंच गई है तो उसके सम्मुख जाकर उसने कहा, – ” देखो, मेरी पत्नी का देहांत हो चुका है. मैं तुम पर अनुरक्त हूँ. मेरे साथ चलो.”

वह बोली, ” यदि ऐसी बात है तो मेरे पति के पास बहुत सा धन है. वृद्धावस्था के कारण वह हिलडुल भी नहीं सकता है. मैं उसको लेकर आती हूं, जिससे कि हमारा भविष्य सुख में बीते.”

” ठीक है जाओ. कल प्रातः काल इसी समय इसी जगह पर मिलने आ जाना.”

इस प्रकार उस दिन वह किसान की स्त्री अपने घर लौट गई. रात होने पर जब उसका पति सो गया, तो उसने अपने पति का धन समेटा और उसे लेकर प्रातकाल उस स्थान पर जा पहुंची. दोनों वहां से चल दिए. दोनों अपने गांव से बहुत दूर निकल चुके थे कि तभी रास्ते में उन दोनों को गहरी नींद आ गई. The Old Man, Young Wife and Thief

उस समय उस ठग के मन में विचार आया कि इस औरत को अपने साथ ले जाकर मैं क्या करूंगा? और फिर इसको खोजता हुआ कोई इसके पीछे आ गया तो वैसे भी संकट ही है. अंतः किसी प्रकार इससे सारा धन हत्या कर अपना पिंड छुड़ाना चाहिए. यह विचार कर उसने कहा, ” नदी बड़ी गहरी है. पहले मैं गटरी को उस पार रख आता हूं, फिर तुमको अपने पीठ पर लादकर उस पार ले चलूंगा. दोनों को एक साथ ले चलना कठिन है.”

” ठीक है, ऐसा ही करो.” किसान की स्त्री ने अपने गठरी उसे पकड़ाई तो ठग बोला, ” अपने पहने हुए गहने कपड़े भी दे दो, जिससे नदी में चलने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी, और कपड़े भीगेंगे भी नहीं.”

कुछ नहीं वैसा ही किया. उन्हें लेकर ठग नदी के उस पार चला गया तो फिर लौट कर ही नहीं आया. वह औरत अपनी कुरीतियों के कारण कहीं की नहीं रही.

इसलिए कहा जाता है कि अपने हित के लिए गलत कर्मों का मार्ग नहीं अपनाना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top